1. इनमें से कौन सा आवास यूरोप के काकेशस पर्वतीय एवं
मरुस्थलीय क्षेत्रों में पायी जाने मानव प्रजाति का तम्बुनुमा आवास है?
a. ऑल ( Aul)
b. इग्लू (
lgloo)
c. इज्बा (lzba)
d. क्राल (kral)
2. इनमें से कौन सा आवास बर्फ से बनाया गया अर्ध्दगोलाकार
आवास है?
a. इज्बा ( lzba)
b. इग्लू ( lgloo)
c. ऑल ( Aul)
d. क्राल ( kral)
3. टुण्ड्रा
प्रदेश के एस्कीमो द्वारा बनाए आवास को सामान्थत: कहा जाताहै?
a. ऑल (Aul))
b. इग्लू (lgloo)
c. इज्बा (lzba)
d. क्राल (kral)
4.” इज्बा“उतरी रुस के
ग्रामीण क्षेत्रों में बना मानव है जो किस प्रकार से बना होता है –
a. पशुओं की खोलों
से
b. चमडें से
c. बर्फ से
d. तिकोनी रगीन दीवारों
से
5. इनमें से कौन सा घास से निर्मित मानव अधिवास
है जो कि अफ्रीक के वान्टु एवं काफिर तथा नेटाल (दक्षिण अफ्रीक) के जुलू
प्रजातियों द्वारा बनाया जाता है-
a. तिपी (Tipi)
b. इग्लू (lgloo)
c. इज्बा (lzba)
d. क्राल (kral)
6. निम्न में से कौन सा आवस मुख्यत:बिसन बैल के
चमड़े से बनाया जाता है?
a. ऑल (Aul)
b. इग्लू (lgloo)
c. तिपि (Tipi)
d. क्राल (kral)
7. इनमें से कौन सा अस्थायी मानव आवास मध्य
एशिया के स्टेपी क्षेत्र के निवासियों खिरगीज, कालमुख और कज्जाक द्वारा पशुओं की
खालों से निर्मित किया है –?
a. क्राल (kral)
b. इग्लू (lgloo)
c. युर्त (yurt)
d. इज्बा (lzba)