Morning Gk
Objective Class – 32
इतिहास : मध्यकालीन भारत
सूफी आंदोलन
1. जो लोग सूफी
संतो से शिष्यता ग्रहण करते थे, उन्हें कहा जाता था?
a. मुरीद
b.खलीफा
c.मठ
d.सूफी
a. मुरीद
2. सूफी जिन
आश्रमों में निवास करते थे उन्हें कहा जाता था |
a. खानकाह
b. मठ
c. a व b दोनों
d. इनमें से कोई
नहीं
c. a व b दोनों
3. भारत में
चिश्ती सिलसिला की शुरुआत की?
a. गुरुग्रंथ
साहिब
b.शिहाबुद्दीन
c.ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
d.शेख अब्दुल्ला
c.ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
4. चिश्ती सिलसिला
का मुख्य केंद्र था |
a. जयपुर
b. बीकानेर
c. आगरा
d. अजमेर
d. अजमेर
5. बाबा फरीद की
रचनाएं शामिल है |
a. पाटन में
b. गुरुग्रंथ साहिब में
c. सुहरावर्दी में
d. सतगुरुदेव में
b. गुरुग्रंथ साहिब में
6. शेख
बुरहानुद्दीन गरीब ने 1340 ई. में दक्षिण
भारत के क्षेत्रों में चिश्ती संप्रदाय की शुरुआत की और किसे अपना मुख्य केंद्र
बनाया?
a.आगरा
b.अहमदाबाद
c.सिकन्दराबाद
d. दौलताबाद
d. दौलताबाद
7. सूफियों के
सुहरावर्दी धर्मसंघ या सिलसिले की स्थापना किसने की?
a. शेख शिहाबुद्दीन उमर सुहरावर्दी
b. शेख अब्दुल्ला
सत्तारी
c. सैय्यद अबुल
क़ादिर अल जिलानी
d. शेख अहमद
a. शेख शिहाबुद्दीन उमर सुहरावर्दी
8. सत्तारी
सिलसिले की स्थापना किसने की थी जिसका मुख्य केंद्र बिहार था?
a. शेख
शिहाबुद्दीन उमर सुहरावर्दी
b. शेख अब्दुल्ला सत्तारी
c. सैय्यद अबुल
क़ादिर अल जिलानी
d. शेख अहमद
c. सैय्यद अबुल क़ादिर अल जिलानी
9. कादरी धर्म संघ
या सिलसिला की स्थापना बग़दाद में किसने की थी?
a. शेख
शिहाबुद्दीन उमर सुहरावर्दी
b. शेख अब्दुल्ला
सत्तारी
c. सैय्यद अबुल क़ादिर अल जिलानी
d. शेख अहमद
b. शेख अब्दुल्ला सत्तारी
10. भारत में कादरी
धर्म संघ या सिलसिला के प्रवर्तक कौन थे?
a. सैय्यदअबुल
कादिर
b. मुहम्मद गौस
c. शेख अहमद
d. राजकुमार
b. मुहम्मद गौस
👇 इस क्लास से संबंधित वीडियो देखने
के लिए यहां क्लिक करें —
👇 इस क्लास से संबंधित PDF फाइल Download करने के लिए यहां क्लिक
करें —