Class 39 – बंगाल पर अंग्रेजों का अधिपत्य

 

  Morning Gk Objective Class – 39

तिहास :आधुनिक भारत

(बंगाल पर अंग्रेजों का अधिपत्य)

1.
मुगल साम्राज्य के अंतर्गत आने वाले प्रांतों में सबसे सम्पन्न राज्य था
?

a. महाराष्ट्र

b.
बंगाल

c.
गुजरात

d.
पंजाब

b. बंगाल


2.
बंगाल का कौन सा शासक स्वतंत्र था परंतु वह नियमित रूप से मुगल बादशाह को राजस्व भेजता
था
?

a.
शूजाउद्दीन

b.
सरफराज
खां

c.
मुर्शिद
कुली खां

d.
मीर
जाफर

c. मुर्शिद कुली खां


3.
मुर्शिद कुली खां ने अपनी राजधानी ढाका से स्थानांतरित कर किसे बनाया
?

a.
मुंगेर

b.
मुर्शिदाबाद

c.
अहमदाबाद

d.
कालीकट

b. मुर्शिदाबादट


4.
मुर्शीद कुली खां ने किस प्रथा का प्रारंभ किया
?

a.
पर्दा
प्रथा

b.
साझेदारी
प्रदा

c.
इजारेदारी
प्रथा

d.
खाने
दारी प्रथा

c. इजारेदारी प्रथा


5.
मुर्शीद कुली खां ने कृषको को कौन सा ऋण प्रदान किया
?

a.
तकाबी
ऋण

b.
खबाबी
ऋण

c.
खेती
ऋण

d.
अनाज
ऋण

a. तकाबी ऋण


6.
मुर्शिद कुली खां का उत्तराधिकारी कौन था
?

a.
बेटा
मीर कासीम

b.
दामाद
शुजाउद्दीन

c.
भतीजा
शरुख

d.
इनमें
से कोई नहीं

b. दामाद शुजाउद्दीन


7.
काल कोठरी की त्रासदी नामक घटना कब घटी
?

a.
20
जून 1756 ई.
को

b.
20
जनवरी 1755 ई.
को

c.
28
फरवरी 1656 ई.
को

d.
20
जून 1656 ई.
को

a. 20 जून 1756 ई. को


8.
काल कोठरी की त्रासदी घटना के रचयिता जेड हॉल बेल के अनुसार कौन था
?

a. सिराजुद्दौला

b. शुजाउद्दीन

c. मीर जाफर

d. सरफराज खाँ

a. सिराजुद्दौला


9.
पलासी का युद्ध
23
जून
1757 ई. को किसके बीच हुआ?

a.
अंग्रेजों
के सेनापति रोबर्ट क्लाइव एवं बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच

b.
बंगाल
के नवाब मीर कासिम और अंग्रेजों के बीच

c.
बंगाल
के नवाब शुजा उद्दीन एवं अंग्रेजों के सेनापति रॉबर्ट क्लाइव के बीच

d.
अंग्रेजों
के सेनापति रोबोट स्मिथ एवं बंगाल के नवाब निजाम उद्दोला के बीच

a. अंग्रेजों के सेनापति रोबर्ट क्लाइव एवं बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच


10.
बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला किसकी धोखाधड़ी के कारण पराजित हुए
?

a.
दामाद
शूजाउद्दीन

b.
पुत्र
शेफ उद्दौला

c.
सेनापति
मीर जाफर

d.
मुर्शिद
कुली खां

c. सेनापति मीर जाफर


11.
पलासी के युद्ध के बाद किसे अंग्रेजों ने बंगाल का नवाब बनाया
?

a. सिराजउद्दौला

b. शुजाउद्दीन

c. मीर जाफर

d. सरफराज खाँ

c. मीर जाफर


12.
क्लाइव के हाथों की कठपुतली नवाब मीर जाफर को अंग्रेजों ने
1760
ई.
में हटाकर किसे बंगाल का नवाब बनाया
?

a.
मीर
कासिम

b.
मुबारक
उद्दौला

c.
सिराजुद्दौला

d.
शेफ
उद्दौला

a. मीर कासिम


13.
मीर कासिम ने अपनी राजधानी को मुर्शिदाबाद से स्थानांतरित कर कहां रखी
?

a.
ढाका

b.
मुंगेर

c.
दौलताबाद

d.
अहमदाबाद

b. मुंगेर


14.
अंग्रेजों एवं मीर कासिम
, अवध
के नवाब शुजाउद्दोला एवं मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के बीच कौन सा युद्ध हुआ
?

a.
पलासी
का युद्ध

b.
मुंगेर
का युद्ध

c.
मुर्शिदाबाद
का युद्ध

d.
बक्सर
का युद्ध

d. बक्सर का युद्ध


15.
बक्सर का युद्ध कब हुआ
?

a.
1764
ई. में

b.
1765
ई. में

c.
1763
ई. में

d.
1762
ई. में

a. 1764 ई. में


16.
बक्सर के युद्ध का निर्णय क्या रहा
?

a.
अंग्रेजों
की विजय

b.
अंग्रेजों
की हार

c.
बक्सर
की संधि

d.
इनमें
से कोई नहीं

a. अंग्रेजों की विजय


17.
बक्सर के युद्ध में अंग्रेज के सेनापति कौन थे
?

a.
लॉर्ड
हेनरी

b.
हेक्टर
मुनरो

c.
विलियम
स्मिथ

d.
थॉमस
लेरिंगटन

b. हेक्टर मुनरो


18.
पलासी
किस नदी के किनारे हैं
?

a.
ताप्ती

b.
गंगा

c.
गोमती

d.
भागीरथी

d. भागीरथी

👇 इस क्लास से संबंधित वीडियो देखने
के लिए यहां क्लिक करें —
 



👇 इस क्लास से संबंधित PDF फाइल Download करने के लिए यहां क्लिक
करें —



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *